एक्सक्लूसिव खबर : पोखरी में क्षेत्र पंचायत सदस्य की तीन संताने, बेखबर पंचायत और ब्लॉक प्रशासन

डिलीवीरी से पूर्व भरा गया अस्पताल का प्रपत्र

कुलदीप राणा “आजाद”/केदारखण्ड एक्सप्रेस

चमोली/पोखरी। विकासखंड के पोखरी के क्षेत्र पंचायत जिलासू वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमा बेगम की तीन संतान होने पर भी चमोली जनपद का पोखरी ब्लॉक व पंचायत प्रशासन बेखबर है। जबकि पंचायती राज एक्ट में साफ़ है कि दो बच्चों से अधिक संतान होने पर ना ही चुनाव लड़ सकता है और ना ही पद पर रह सकते हैं। कमाल तो यह है कि इस संदर्भ में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इसकी सूचना ब्लॉक को नहीं दी है। जबकि ग्रामीणों और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने भी विकासखंड कार्यालय को सूचना नहीं दी है।

क्षेत्र पंचायत जिलासू द्वारा खुद फेसबुक पर तीसरे संतान की जानकारी डाली गई

दरअसल पोखरी विकासखंड के जिलासू वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमा बेगम पत्नी नसीम ग्राम कोलडा, पो जिलासू जब क्षेत्र पंचायत सदस्य का जिलासू वार्ड से चुनाव लड़ा था तो उन्होंने अपने चुनावी प्रपत्र में दो जीवित संतानों की जानकारी दी थी। जबकि सलमा ने इस माह 1 सितम्बर 2023 को तीसरे जीवित संतान को जन्म दिया है। 20 दिन बाद भी इस बात की खबर को पंचायत और ब्लॉक प्रशासन बेखबर है। हालांकि सूत्रों की माने तो यह सूचना पूरे विकासखंड के छोटे से लेकर बडे कर्मचारी को इस बात की जानकारी है लेकिन किसी ने इस बात पर कार्यवाही करने की जहमत उठाई हो। जबकि सूत्रों के अनुसार इस खबर को दबाने के भरसक प्रयास भी किये जा रहे हैं।

पंचायतीराज अधिनियम 2016 के प्राविधानों तीसरी जीवित संतान को जन्म दिए जाने पर तत्काल पद मुक्त किया जाता है। दूसरी तरफ मुख्य विकास अधिकारी चमोली ललित नारायण मिश्र ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलती है तो इस पर कार्रवाई की जायेगी। केदारखण्ड एक्सप्रेस ने खुद क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमा बेगम से इस संबंध में बातचीत की तो उन्होंने स्वयं स्वीकार की उनकी तीन जीवित संतान है तीसरी संतान इसी महीने की 1 सितंबर को जन्मी हैं।

तीनों संतान

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page