31St व नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
31St व नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
चमोली
पुलिस अधीक्षक महोदया चमोली, श्वेता चौबे द्वारा 31St व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को अपने-अपने कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबों व वाहनों की संघन चैकिंग करने व पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में आज दिनाँक- 31.12.2021 को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद महोदय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग राकेश गुसाईं, चौकी प्रभारी लंगासू उपनिरीक्षक गगन मैठाणी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत संघन वाहन चेकिंग करते हुए कुल 08 एम0वी0 एक्ट चालान करते हुए ₹ 4000 संयोजन शुल्क वसूला गया व नववर्ष के दृष्टिगत सभी होटल ढाबों की चेकिंग की गयी।
इसके अतिरिक्त समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।