22 अगस्त से दिया जाएगा वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण
आगामी 22 अगस्त से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पुराना विकास भवन में छह दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक केएस रावत ने बताया कि पुराना विकास भवन द्वितीय तल मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना कार्यालय में 22 अगस्त से 27 अगस्त तक एफएल-सीआरपीएस वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथियों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।