स्व0 श्री बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित भारत के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय गीत ‘‘वन्दे मातरम की‘‘150 वीं जयंती मनाई
150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय गीत ‘‘वन्दे मातरम का गायन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक श्री आनंद सिंह भाकुनी एवं मुख्यालय के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना गया।
