हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी ने क्षेत्र में लगाया नेत्र केम्प
हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी ने क्षेत्र में लगाया नेत्र केम्प
गौचर /चमोली
हंस फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में लगातार आंखों की जांच का कैम्प आयोजित कर शहरवासियों व ग्रामीणों को निःशुल्क में राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा खूब सराहना भी की गई है।
ग्राम प्रधान पूनम रावत एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत के आग्रह पर गुरुवार को सतपुली पौड़ी से आई हंस फाउंडेशन के कोर्डिनेटर विवेक भण्डारी, नेत्र चिकित्सक डॉ अमित एवं नयन सिंह राणा ने ग्रामीण क्षेत्र बमोथ में आंखों की जांच का शिविर लगाकर 87 लोगों के आंखों की जांच कर चश्मे व दवाईयां निःशुल्क दिये गये। डॉ अमित ने बताया कि अब तक हंस फाउंडेशन गौचर व समीपवर्ती गांव बमोथ में लगभग चार सौ लोगों के नेत्रों की निःशुल्क में जांच कर चश्मे व दवाईयां वितरित कर चुके हैं। साथ ही अभी तक 70 लोगों के आंखों का आपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति उपलब्ध कराई गई है।