स्मैक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
स्मैक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र |
गोविंद रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस
अल्मोडा। अल्मोडा नगर में पुलिस की सख्ती के चलते मादक पदार्थ का कारोबार से जुड़े आरोपियों की लगातार धर पकड़ जारी है। धारानौला पुलिस टीम ने गत रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान दो युवको को 08.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है।
बरामद स्मैक की कीमत 82 हजार 200 रुपये आंकी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात एसआई संजय जोशी मय टीम के साथ लोधिया चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को दो युवक को संदिग्ध स्थिति में यहां से गुजरते हुए देखा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 08.22 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। आरोपियों ने अपना नाम विशाल बिष्ट (18) पुत्र पुष्कर सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम हुना पोस्ट बजवाड थाना लमगड़ा और पंकज बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम पौधार थाना लमगड़ा पंकज बिष्ट (19) पुत्र सुंदर सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम पौधार थाना लमगड़ा बताया।
पुलिस ने स्मैक को सीज कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तस्कर ने स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर लाने की बात कबूली है। छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उसे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। पुलिस टीम में कांस्टेबल संतोष सिंह, हिमांशु, आनंद नबियाल आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।