शिक्षक कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बाईक कार रैली
शिक्षक कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बाईक कार रैली
डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में बाइक कार रैली निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया कर्मचारियों ने कहा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब कर्मचारियों और सरकार के बीच आर पार की लड़ाई का मुद्दा बन गया है अगर सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली नहीं की तो आने वाले 2022 के चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
आज रुद्रप्रयाग गुलाब राय मैदान रुद्रप्रयाग से जिलाधिकारी कार्यालय तक “बाइक कार रैली” का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम गुलाब राय स्थित मैदान में बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न विभागों के कार्मिक/ शिक्षक एकत्र हुए जहां एकत्र होकर एक सभा का आयोजन किया गया । सभी कर्मियों /शिक्षकों ने ‘एक स्वर’ में प्रदेश सरकार से ‘पुरानी पेंशन बहाली’ की मांग दोहराई।
तत्पश्चात गुलाब राय मैदान से मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर तक बाइक रैली का आयोजन किया गया विभिन्न विभागों के कर्मचारी/ शिक्षक बड़ी संख्या में बाइकों कारों में पुरानी पेंशन बहाली हेतु हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे। यहां पहुंचकर जनपद कार्यकारिणी द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्री अंकित रौथाण द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अंकुश नौटियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल द्वारा संबोधित किया गया अपने संबोधन में उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी से एकजुट होने की बात दोहराई ।नई पेंशन योजना की खामियां गिनाते हुए इसे एक धोखा करार दिया ।कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना को हर प्रकार से कार्मिकों के हित में बताते हुए सरकार से इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गई। सभा को संबोधित करते हुए मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि वे तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक की सरकार पुरानी पेंशन बहाली नहीं कर देती। सभा में पहुंचे श्रीनगर शाखा अध्यक्ष राकेश रावत जी ने सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन तक की बात कही। उन्होंने हर हाल में पुरानी पेंशन हो बहाल की मांग सरकार से की। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग के जनपदीय उपाध्यक्ष श्री उत्तम सिंह चौधरी जी ,वचन सिंह चौहान, सुधीर बर्त्वाल पवन नौटियाल,मोहन चंद्र त्रिवेदी एवं लक्ष्मण सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग से जनपद अध्यक्ष विक्रम सिंह जी झिंक्वाण, जनपदीय महामंत्री दिनेश भट्ट जी, जनपदीय कार्यसमिति से कुंवर सिंह नेगी मधुसूदन गोस्वामी श्री हरीश गिरी जी श्रीमती लक्ष्मी नेगी, चारु चन्द्र खंडूरी,मीना रावत आदि उपस्थित थे। रैली को संबोधित करते हुए झिंक्वाण ने सभी कार्मिकों एवं शिक्षकों से पुरानी पेंशन बहाली हेतु एकजुट होने का आवाहन किया। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग के मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट संरक्षक रणवीर सिंह सिंधवाल , महासचिव अंकुश नौटियाल उपाध्यक्ष अंकित रावत महिला उपाध्यक्ष नीलम बिष्ट संयुक्त मंत्री संदीप रावत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शाह, सदस्य राम भरोसे एवं बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उखीमठ ब्लॉक शाखा से अध्यक्ष कैलाश चंद्र गार्ग्य, संरक्षक कमल सिंह नेगी प्रदीप सिंह पुष्पवान आदि उपस्थित रहे । अपने संबोधन में अध्यक्ष गार्ग्य जी ने नई पेंशन योजना को और पेंशन के नाम पर धोखा करार देते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की। राणा
जखोली ब्लॉक शाखा से अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा मनमोहन गुसाईं रजनीश मैठाणी आदि लोग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जखोली श्री घिल्ड़ियाल जी ने सरकार से बिना किसी देरी के पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई। अगस्तमुनि शाखा से संरक्षक सुधांशु शेखर बेंजवाल अरविंद बेंजवाल ,अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल, महामंत्री दिगंबर गुसाईं रविंद्र सिंह चौधरी, गोपाल सिंह रावत महेंद्र सिंह नेगी विनय सजवान भरत सिंह राणा सतीश चंद्र भट्ट एवं बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुरानी पेंशन बहाली जनपद टिहरी एवं कीर्ति नगर शाखा पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से उपस्थित कर्मठ एवं जुझारू साथी राजीव विनय रावत वरिष्ठ एवं रमेश सिंह नेगी कोषाध्यक्ष नगर इकाई द्वारा उपस्थिति दर्ज की गई। सभी ने एक स्वर में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई राजीव उनियाल अध्यक्ष टिहरी ने एनपीएस की खामियों ओ पी एस की खूबियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पुरानी पेंशन को हर प्रकार से कार्य कार्मिक हित में बताया। जनपद के अन्य विभागों एवं संगठनों से भी कार्मिक उपस्थित थे। सभी ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई एवं सभी से एकजुट होने का आवाहन किया। अंत में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग द्वारा सभी उपस्थित कार्मिकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष अंकित रौथाण जी के अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई । साथी आगामी 7 नवंबर 2021 को देहरादून में होने वाली चेतावनी रैली में उपस्थिति हेतु आह्वान किया गया।