विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद चमोली के कांग्रेस प्रभारी ललित फरस्वान ने अंदरूनी अंतर्कलह और खींचतान को समाप्त कर एकजुटता का दिया संदेश

0

 विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद चमोली के कांग्रेस प्रभारी ललित फरस्वान ने अंदरूनी अंतर्कलह और खींचतान को समाप्त कर एकजुटता का दिया संदेश

 नवीन चंदोला / केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

थराली जनपद चमोली के कांग्रेस प्रभारी और कपकोट से पूर्व विधायक ललित फ़र्श्वाण ने शनिवार को थराली ब्लॉक सभागार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक लेते हुए 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा 

बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ,थराली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवी जोशी समेत देवाल , नारायणबगड़ और घाट विकासखण्ड से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ,बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रभारी के सम्मुख वर्तमान में पार्टी से असंतुष्ट चल रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की वापसी पर पुनर्विचार करते हुए पार्टी को और मजबूत करने की बात कही इसके साथ ही कार्यकर्ताओ ने जिला प्रभारी ललित फ़र्श्वाण के सम्मुख अपनी बात को रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के अंदर चल रही आपसी खींचतान और अंदरूनी अंतर्कलह को समाप्त करते हुए 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की बात कही

जिला चमोली के प्रभारी ललित फ़र्श्वाण ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए एकजुटता का संदेश देते हुए सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि 2022 का चुनाव कांग्रेस पूर्ण बहुमत से फतह करेगी साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का 2017 से अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है उन्होंने कहा कि वर्तमान उत्तराखंड सरकार आमजन की सुविधाओं और विकास के नाम पर हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page