विकासखंड थराली, रतगांव के तालगैर मैदान में 6 दिवसीय भैंकलताल-ब्रहमताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ।

0

 विकासखंड थराली, रतगांव के तालगैर मैदान में 6 दिवसीय भैंकलताल-ब्रहमताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

चमोली/नवीन चंदोल।

  विकासखंड थराली के सबसे दूरस्थ गांव रतगांव जो कि भैंकलनाग की भूमि हैं आज देवी- देवताओं की पूजा- अर्चना के बाद भैंकलताल-ब्रहमताल पर्यटन, खेल एंव सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन सोल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

  इस अवसर पर चरण सिंह रावत ने तथा सोल क्षेत्र के समस्त प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों से इस 6 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।

   इस महोत्सव में सोल क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा कार्यक्रम में देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति तथा विरासत की देखने को मिलेगी, सोल क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के पहाड़ी उत्पादों के स्टाल, बालीबाल, क्रिकेट, कैरम,बैटमिंटन अन्य प्रतियोगिता तथा अनेक चीजें देखने को मिलेगी, यह कार्यक्रम 6 दिनों तक चलेगा।

  इस अवसर पर बीरेन्द्र बिष्ट(अध्यक्ष भैंकलताल-ब्रहमताल पर्यटन, खेल एंव सांस्कृतिक महोत्सव मेला), ग्राम प्रधान रतगांव, क्षेत्र पंचायत रतगांव, महिला मंगल दल,युवक मंगल दल, प्रधान संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह बुटोला रावत, प्रेम शंकर रावत, कलम सिंह, बीरेन्द्र फरस्वाण,दलीप सिंह, भरत सिंह आदि ने महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डाला और अपनी बातें रखी, तथा महोत्स व को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share