रुद्रप्रयाग – मोहनखाल मोटर मार्ग पर एक बारात की गाड़ी हुई अनियंत्रित, 12 लोग हुए घायल

0

 


 रुद्रप्रयाग – मोहनखाल मोटर मार्ग पर  एक बारात की गाड़ी हुई अनियंत्रित, 12 लोग हुए घायल


राजेश्वरी राणा / पोखरी




पोखरी । विकास खण्ड के तहत मोहनखाल के ताली  गदेरे के आगे  बारात की बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे जा  गिरी 11 लोगों को लगी मामूली चोट एक सवारी गम्भीर रूप से घायल, मिली जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के  कयूडी मल्लास गांव से थालाबैड आ रही बारात की बुलेरो गाड़ी Uk13TA 0394 मोहन खाल के ताली गदेरे के आगे   अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे झाड़ियों में  जा गिरी ,जिसमे चालक सहित 11  लोग सवार थे  






सभी को हल्की चोटे आयी है  ,घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे तथा अन्य वारातियो , स्थानीय लोगों की साहयता से सभी घायलों को 108  एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पोखरी ले आये जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है ,प्रभारी सीएचसी अधीक्षक डा प्रियम गुप्ता से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है ,11 घायलों की हालत स्थिर है ,एक घायल 15 वर्षीय अंशुल नेगी  के सिर में चोट आयी है ,जिसकी स्थति को देखते हुये उसे  ड्रिप चढ़ाकर  बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिये रिफर कर दिया गया है  


 घायलों में ,  ,अंशुल रावत 14 वर्ष पुत्र मुकेश रावत , हिमांशु नेगी 17 वर्ष पुत्र राजपाल नेगी  ,अंशुल नेगी 15वर्ष पुत्र पुष्कर नेगी आर्यन नेगी 16 वर्ष पुत्र मकर सिंह नेगी ,अकूश नेगी 14 वर्ष पुत्र बासुदेव सिंह नेगी ,मनोज सिंह नेगी 21वर्ष राय सिंह नेगी दीपासु नेगी 16वर्ष पुत्र गंजपाल सिंह नेगी ,नवीन नेगी 18 वर्ष पुत्र प्रकाश नेगी प्रियाशु टम्टा 19 वर्ष  चालक ,पुत्र भगत लाल  प्रतीक नेगी 14 वर्ष पुत्र सन्तोष नेगी ,ये सभी कयूडी मल्लास गांव के हैं ,तथा पीयूश राणा 15 वर्ष पुत्र भरत सिंह राणा जरमाण गांव रुद्रप्रयाग का  है   फोटो सलंग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page