राइका थालाबैड और रसुवा के बीच दो दिवसीय खेल महाकुम्भ का हुआ शुभारम्भ
राइका थालाबैड और रसुवा के बीच दो दिवसीय खेल महाकुम्भ का हुआ शुभारम्भ
-राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी । थालाबैड़ न्याय पंचायत के राजकीय इंटर कालेज थाला बैंड और किमोठा न्याय पंचायत के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ
थाला बैड़ न्याय पंचाय त में राजकीय इंटर कालेज थाला बैंड में दो-दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि थाला बैड़ के जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल और प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर छात्राओं ने वंदना दैणी वै जा मां सरस्वती वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति दी ,न्याय पंचायत थाला बैड महाकुंभ में 9 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया
वही जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल ने कहा न्याय पंचायत स्तर पर खेलों के इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है खेल में हार और जीत महत्वपूर्ण नहीं है प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है
प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत ने कहा खेल महाकुंभ से खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिलेगा इन खेलों से अच्छे खिलाड़ी और शारीरिक विकास होगा।इ स दौरान खो खो , लम्बी कुद, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत ,ताजबर सिंह राणा, संदीप सिंह, अभिभाव संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौहान, अनूसूयासिंह राणा ,बबीता भंडारी, राकेश त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश कंडारी, सहित तमाम शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे मंच संचालन टीपी सती,डी एस रावत,के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया , वहीं न्याय पंचायत किमोठा के दो दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में हुआ यहां भी 10 विद्यालयों कालेजों के छात्र छात्राओं ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग किया।
महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी और पीटीए अध्यक्ष जगदीश नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ,पहले दिन बालिका वर्ग कवडडी प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा प्रथम , हाईस्कूल भिकोना दूसरे स्थान पर रहा कल खेल महाकुंभ का समापन होगा ।इस अवसर पर प्रधानाचार्या विजय चन्द्र थपलियाल कुंवर सिंह गुसाईं बसन्ती फर्रस्वाण फूलचंद गौतम सहित तमाम अध्यापक अध्यापिकाये मौजूद थे ।