मिनी स्टेडियम विनायक धार में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज ,

0

 मिनी स्टेडियम  विनायक धार में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज , 




पोखरी। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी और उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने संयुक्त रूप से किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन 


  क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से   मिनी स्टेडियम विनायक धार में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का  आज से आगाज   हो गया है खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुये  मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रीती  भंडारी ने कहा  कि क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की यह सराहनीय पहल है ,इससे क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को जहां अपनी खेल प्रतिभाओं को प्रर्दशित करने का मौका मिलता है ,वहीं आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है ,इस लिये अनुशासित होकर और खेल की भावना से  खेलो में प्रतिभाग करे , हार जीत तो खेल के दो पहलू  हैं इससे निराश नहीं होना चाहिये ,। वहीं उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने कहा कि  खेलो से शारीरिक और मानसिक विकास होता है ,इस प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन बार बार किया जाना चाहिये , जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिल सके ,हमारे ग्रामीण अंचल  में  खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है ,बस उन्हें आगे बढ़ने के लिये उचित प्लेट फार्म की जरूरत है ,ये खेल महाकुंभ ही उन्हें आगे बढ़ाने के लिये उचित प्लेट फार्म प्रदान करेंगे ,वही क्षेत्रीय  युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने कहा कि यह  खेल महाकुंभ तीन दिन  तक चलेगा इसमें वहीं खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं , 


जिन्होंने   न्याय पंचायत स्तर पर वेहतरीन प्रर्दशन किया  है प्रथम दिन  बालिका वर्ग की 600मीटर दौड़ में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की  कु सृष्टि वर्तवाल ने प्रथम अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा की कु प्रिया ने दूसरा और राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु अनीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,वहीं   बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में  राजकीय प्राथमिक विद्यालय शरणा के  क्रिप ने प्रथम राजकीय इंटर कालेज उडामाडा के आदित्य ने दूसरा और राजकीय इंटर कालेज सरमोला के अशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , इन सभी   खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों  के द्वारा मेडम और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, ज्येष्ठ प्रमुख  पूरण सिंहनेगी कनिष्ठ  जयपाल बिष्ट,

 रमेश चौधरी, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ,निर्णायक की भूमिका  व्यायाम  शिक्षक अनुप सिंह रावत,विजय सिंह नेगी पूरण सिंह नेगी, बबीता भंडारी, बसंती फर्स्वाण सहित तमाम शिक्षक  निभा रहे हैं , 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page