मानसून सीजन को देखते हुए चमोली पुलिस ने कसी कमर, आपदा से निपटने के लिए किया आपदा उपकरणों की कार्यशीलता का भौतिक निरीक्षण।

0

 मानसून सीजन को देखते हुए चमोली पुलिस ने कसी कमर, आपदा से निपटने के लिए किया आपदा उपकरणों की कार्यशीलता का भौतिक निरीक्षण


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

चमोली

 श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा आगामी मानसून सीजन पर संभावित आपदा के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को थाने पर उपस्थित आपदा उपकरणों की कार्यशीलता एवं पुलिस द्वारा राहत कार्य चलाने हेतु बनाये जाने वाली पार्टियों को अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर व पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी द्वारा क्रमश: थाना गोपेश्वर व कोतवाली कर्णप्रयाग का निरीक्षण कर आपदा उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया। 

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा आपदा सीजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत अत्याधिक वर्षा,भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करने/रेस्क्यू किये जाने/आपदा उपकरण वुड कटर,आयरन कटर,टावर लाईट,स्ट्रेचर,रस्सी,टॉर्च,गैंती फावडा,रिफलेक्टर जैकेट,रेन कोट आदि को तैयार हालत में रखते हुए पूरी पुलिस टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए ताकि आपदा संबंधी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। साथ ही थाने पर मौजूद कर्मचारियों से आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों का प्रयोग करवाया गया तथा आपदा संबधी उपकरणों की जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share