मंत्री धन सिंह की गाड़ी सड़क में पलटी, बडा हादसा होते टला
मंत्री धन सिंह की गाड़ी सड़क में पलटी, बडा हादसा होते टला
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
देहरादून उत्तराखंड के कबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की कार पलटने का समाचार है। अच्छी बात यह है कि डॉ. रावत घटना के बाद सुरक्षित बताए गए हैं। हालांकि उन पर हल्की-फुल्की चोट बताई जा रही है, लेकिन चिन्ता की कोई बात नही बताई जा रही है, बताया गया है कि पौड़ी के थलीसेंण से देहरादून लौटते समय यह हादसा हुआ।
दुर्घटना के बाद सामने आई तस्वीर से लग रहा है कि सड़क पर पड़ी बर्फ-पाले में फिसलने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। बताया जा रहा है कि उस समय मंत्री धन सिंह के साथ यूसीएफ चेयर मैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेन्द्र रावत व उनका स्टाफ सवार थे, सड़क पर अत्यधिक पाला होने के कारण ये दुर्घटना घटी।