भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के रोवरों द्वारा चलाया गया जन जागरूकता अभियान
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के रोवरों द्वारा चलाया गया जन जागरूकता अभियान
अगस्त्यमुनि। पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के रोवरों द्वारा ग्राम बनियारी जवाहरनगर में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें छात्रों ने रक्तदान, कोविड 19, HIV , AIDS, टीबी जैसी बीमारियों से बचने के लिए लोगो को जागरूक/प्रेरित किया। और भविष्य में होने वाली बीमारियों से निपटने के उपाय भी बताए। पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के रोवर लीडर अधिकारी श्री अखिलेश्वर द्विवेदी जी एवं रेंजर लीडर अधिकारी सुश्री चंद्रकला नेगी जी ने छात्रों को भी अपने आसपास की किसी भी विकट परिस्थितियों में सेवा सदभाव से कार्य करने के लिए कहा।
इस जागरूकता कार्य के मौके पर रोवर नवल किशोर सिंह, बिपिन चौहान,आशीष भट्ट, सोहन राणा, अंकित सिंह रावत मौजूद रहे।