ब्रेकिंग न्यूज़ : घर से बरामद अंग्रेजी शराब की 13 पेटी, पुलिस को नहीं मिला आरोपी
ब्रेकिंग न्यूज़ : घर से बरामद अंग्रेजी शराब की 13 पेटी, पुलिस को नहीं मिला आरोपी
संदीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
पोखरी। जनपद चमोली के विकाखण्ड पोखरी में प्रशासन की संयुक्त टीम ने 13 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह शराब लाई गई थी। हालांकि अवैध शराब के साथ कोई भी व्यक्ति की धरपकड़ नहीं हुई है।
देखिए शराब की बेटियां-
जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पोखरी के शरणा गांव में आज शाम प्रशासन की टीम ने एक घर से अवैध शराब की 13 पेटियां बरामद की है।वही आपको बताते चले पुलिस, एस एस टी व एस ओ जी के साथ ही तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने दबिश दी है। लेकिन शराब के साथ कोई भी व्यक्ति पकड़ा नही गया।
सवाल पुलिस-प्रशासन पर भी उठ रहा है कि आखिर गाँव में चुनावों के समय इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे पहुँच गई है। जबकि शराब के साथ किसी की गिरफ्तारी का ना होना भी पुलिस-प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल खडे करती है।