बंद मकान के ताले तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी
बंद मकान के ताले तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
हरिद्वार
बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक परिवार समेत अपने गांव में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था।
ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी के मुताबिक मांगेराम निवासी सुभाष नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह 17 अप्रैल को अपने परिवार समेत गांव डालूवाला में अपनी भतीजी के विवाह समारोह में परिवार समेत गया हुआ था। 18 अप्रैल को मांगेराम के पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पड़ा है। जिसके बाद मांगेराम अपने घर पहुंचे। घर के अंदर जाकर देखा तो मुख्य द्वार समेत घर के सभी कमरों के दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए थे। वहीं घर में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। घर की तलाशी लेने पर मांगेराम को पता चला कि सोने व चांदी के आभूषणों के अलावा एलसीडी व अन्य कागजात व नकदी गायब थी। जिसके बाद मांगेराम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।