प्रेमी और प्रेमिका ने गटका जहर, गम्भीर स्थिति में किये अस्पताल में भर्ती
प्रेमी और प्रेमिका ने गटका जहर, गम्भीर स्थिति में किये अस्पताल में भर्ती
बागेश्वर। जनपद के गरुड़ क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी प्रेमिका ने जहर गटक लिया। दोनों को नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया जहाँ दोनों अस्पताल में भर्ती किये गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिला के गुरुड के बैजनाथ क्षेत्र से एक युवक व एक युवती को बीती रात गम्भीर स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ डॉ राहुल मिश्रा ने बताया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया है, लेकिन अब दोनों की स्थिति में सुधार है।
दरअसल बताया जा रहा है कि दोनों युवक युवती प्रेमी प्रेमिका है और युवती की शादी की बात किसी अन्य युवक से होने के कारण युवती ने अपने प्रेमी को फोन पर इसकी जानकारी दी जिसके बाद पहले युवक ने जहर घटक दिया और जैसे ही प्रेमी के जहर पीने की सूचना प्रेमिका को लगी तो उसने भी जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।