पौड़ी नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला-2022 आयोजित..

0

 पौड़ी नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला-2022 आयोजित..

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रिपोर्ट भगवान सिंह,पौड़ी 

जनपद पौड़ी जिले में आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजत स्वास्थ्य मेला-2022 पौड़ी के नगर पालिका बारात घर में धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया,साथ ही विधायक ने स्वास्थ्य विभाग की फिटनेस गाइड पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत सभी ब्लाकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।    उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पौड़ी विधानसभा क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा,इसके लिए जिला प्रशासन से वार्ता कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर विधायक ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा पिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले का मकसद है कि ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिसके मद्देनजर सभी विकास खंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य केंद्रों में इस मेले का आयोजन किया जाना है,जिससे ग्रामीण अपने घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share