पोखरी में धूम धाम से मनाया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
पोखरी में धूम धाम से मनाया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
राजेश्वरी राणा
पोखरी। जहां पूरे देश और प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लास है ,वहीं विकास खण्ड पोखरी में भी यह उल्लास खूब नजर आ रहा है ,स्कूली बच्चे , कर्मचारी ,जवान ,बूढ़ा हर आम आदमी इस पर्व में शामिल हैं ,हर किसी के हाथ में तिरंगा दिखाई दे रहा है , आजादी का अमृत महोत्सव ,76 वी वर्षगांठ पूरे विकास खण्ड में धूम धाम से मनायी गयी ,स्कूली , कालेजों के छात्र छात्राओं ने तिरग प्रभात फेरी निकाली तो सभी विभागो कार्यालयों शिक्षण सस्थानो में उनके विभागाध्यक्षों ने तिरंगा फहराया , राजकीय इंटर कालेज रडुवा , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी राजकीय इंटर कालेज नागनाथ , राजकीय इंटर कालेज उडामाडा , राजकीय इंटर कालेज चौड़ी , राजकीय इंटर कालेज पोगठा , राजकीय इंटर कालेज थालाबैड राजकीय इंटर कालेज गोदली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
नागनाथ पोखरी ,, राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी , जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर जनता जूनियर हाईस्कूल विनगढ सहित तमाम स्कूलो , कालेजों विधालयो के छात्र छात्राओं और अध्यापकों ने प्रभात फेरी निकाल कर राष्ट्र भक्ति के गीत गाकर भारत माता की जय बन्दे मातरम के नारे लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाया तथा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये , तहसील में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने , विकास खण्ड में प्रमुख प्रीती भण्डारी ने ,सी एच सी में अधीक्षक डा आशिफ अल्वी ने , बाजार में ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल , ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ,थाने में थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी ने ,लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई में अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ,संजय प्रसाद सिन्हा ने , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने , राजकीय इंटर कालेज उडामाडा में प्रधानाचार्य के एल टम्टा ने राजकीय इंटर कालेज गोदली में प्रधानाचार्य रुपचन्द्र सैलानी ने , राजकीय इंटर कालेज रडुवा में प्रधानाचार्य विजय प्रसाद थपलियाल ने , जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में हेड मास्टर उपेन्द्र सती ने जनता जूनियर हाईस्कूल विनगढ में हेड मास्टर नरेन्द्र रावत ने तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में उनके प्रधानाचार्या और प्रधानाध्यापकों ने ध्वजारोहण किया ,इस अवसर पर इन्दू भारती ,पूनम रानी नेगी ,निशा ,रेखा पटवाल राणा ,सबिता राज संजय कुमार , अजयपाल रावत फूल चन्द्र गौतम ,कुंवर सिंह गुसाईं , शकुन्तला चौहान , बसन्ती फर्रस्वाण ,शानि थपलियाल ,प्राची राणा ,अनुराधा राणा ,कुशम रावत ,पुषपा नेगी , मनमोहन परमार एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल दिनेश रडवाल पी टी ए अध्यक्ष जगदीश नेगी सहित तमाम अध्यापक , अध्यापिकाये ,जन प्रतिनिधि और अभिभावक मौजूद थे , अध्यापिका इन्दू भारती ने कहा कि , उन शहीदों की हमेशा याद रखा जायेगा जिनके बलिदान से हमें सदियों की गुलामी से मुक्त होकर यह आजादी मिली है । फोटो सलंग्न