पिता की चिता को दे रहा था आग, आग की लपटों में पुत्र व एक अन्य झुलसा, श्रीनग रेफर
पिता की चिता को दे रहा था आग, आग की लपटों में पुत्र व एक अन्य झुलसा, श्रीनग रेफर
डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। अलकनंदा मंदाकिनी नदी के संगम स्थित घाट पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब पिता की चिता को युवक आग दे रहा था कि तभी आग की लपटों में पुत्र व एक अन्य व्यक्ति झुलस गया जिसके बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया यहां पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि एक अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इसे भी देखे : छात्राओं ने खोली पोल
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद के ढुंग जरम्वाड निवासी बचन सिंह नेगी का कल दोपहर में निधन हो गया था आज परिवारजन व ग्रमीण रूद्रप्रयाग की अलकनंदा मंदाकिनी संगम पर अंत्येष्टि की जा रही थी। बताया जा रहा है की इस दौरान एक ग्रामीण द्वारा चिता पर पेट्रोल डाला जा रहा था कि अचानक आग की लपटें विकराल हो गई जिसमें बचन सिंह का 22 वर्षीय पुत्र वीरपाल नेगी, पंकज नेगी पुत्र सुरेन्द्र सिंह (29) झुलस गये।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में दोनों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वीरपाल सिंह नेगी को बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर किया गया। वही पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक सूचना प्राप्त हुई की वीरपाल नेगी को श्रीनगर से भी छुट्टी दे दी गई है।