नौनिहालों की शैक्षिक नींव मजबूत होगी तभी बेहतर भविष्य का निर्माण होगा : राजेन्द्र भण्डारी

0

 

नौनिहालों की शैक्षिक नींव मजबूत होगी तभी बेहतर भविष्य का निर्माण होगा : राजेन्द्र भण्डारी


-यशवंत राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़


पोखरी । राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी में बालवाटिका का हुआ शुभारंभ बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बालवाटिकाओं का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत आज  विकास खण्ड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी में एक समारोह का आयोजन कर बालवाटिका का शुभारंभ किया गया । 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  बच्चे ही हमारे भविष्य है और इन्हीं से हमारे समाज और राष्ट्र का निर्माण होना है बालवाटिकाओं के माध्यम से हमारे छोटे से नौनिहालों की शैक्षिक नींव मजबूत होगी यही इनका उद्देश्य है ज्ञ जिससे इनके बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकें तथा वे एक अच्छे समाज और राष्ट्र के निर्माता बन सके, उन्होंने अध्यापकों से भी अपील की कि वे इन सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करें, क्योंकि जब नीव मजबूत होगी तभी मजबूत ईमारत का निर्माण होगा हमें सबसे पहले अपना प्राथमिक ढांचा मजबूत करना होगा। 
 खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी ने कहा कि बालवाटिकाओं में पूर्व प्राथमिक कक्षाये संचालित होंगे जिनमें 3 से 6 वर्ष तक के बचचो को पढ़ाया जायेगा ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बालवाटिकाओ का शुभारंभ किया जाना यह  सरकार की यह सराहनीय पहल है  जिससे प्राथमिक स्तर पर ही बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सके , समारोह का  शुरुआत राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के सम्मान में आयोजित  सुन्दर स्वागत  गान से की। 
इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी डॉ भास्कर चन्द्र बेवनी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत  रेखा पटवाल राणा सविता राज राकेश भट्ट प्रधानाध्यापक सुधांशु किमोठी पंकज पाडे उर्मिला चौधरी कुलदीप नेगी दलीप रावत   पार्षद समुद्रा देवी योगेन्द्र चौधरी बीरेंद्र भण्डारी संतू नेगी  प्रवल रावत  सहित तमाम अध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकर्तिया  व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share