नरेन्द्र सिंह नेगी को 9 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ताम्रपत्र व अंगवस्त्र से जायेगा नवाजा
नरेन्द्र सिंह नेगी को 9 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ताम्रपत्र व अंगवस्त्र से जायेगा नवाजा
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
भानु भट्ट/वसुकेदार
कंठ के धनी व गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को 9 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ताम्रपत्र व अंगवस्त्र से नवाजा जायेगा इनके साथ साथ 44 हस्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा ये सिर्फ नरेन्द्र नेगी का सम्मान ही नही पूरे उत्तराखण्ड का सम्मान है , वही 12 अप्रैल को दिल्ली में इनकी एक प्रस्तुति भी होनी सुनिश्चत हुई है जिसमे देश की अनेक हस्थियों का उपस्थित होना बताया जा रहा है ,
नरेंद्र नेगी का यह संम्मान सिर्फ उनका सम्मान ही नही अपितु उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति का संम्मान व मातृ भाषाओं का सम्मान है इसे राष्ट्रीय शिक्षा 2020 के तहत उत्तराखण्ड की मातृ भाषाओं को शिक्षा के माध्यम से गढ़वाली,कुमाऊनी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल किये जाने का एक प्रयास भी है।