नमामि गंगे परियोजना के तत्वाधान, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
नमामि गंगे परियोजना के तत्वाधान, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
कर्णप्रयाग डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे नमामि गंगे के तत्वावधान, आजादी के अमृतमहोत्सव व स्वच्छता ही सेवा है,पखवाड़े के अन्तर्गत आज महाविद्यालय मे निबंध एंव पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट के दिशानिर्देशन मे सम्पन्न हुई। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राधा रावत, डॉ चन्द्रावती टमटा ,डॉ हरीश बहुगुणा,डॉ मृगाकं मलासी द्वारा संपन्न करवाया गया ।
पोस्टर प्रतियोगिता के संयोजक डॉ कविता पाठक, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय ,डॉ कमल किशोर द्विवेदी ,डॉ कमलेश चन्द्र लोहानी ने सम्पन्न करवाया दोनों प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एंव छात्राओं के परिणाम 2 अक्टूबर गांधी जयंती को घोषित कर प्रमाण पत्र एंव ट्राफी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस कण्डारी डा रूपेश श्रीवास्तव, डॉ हरीश रतूडी, डॉ नेतराम, डॉ वी आर अंन्थवाल, एस एल मुनियाल, जे एस रावत सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी उपस्थित थे।