दु:खद : बिजली के करंट लगने से माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, परिवार पर दुख का टूटा पहाड़
दु:खद : बिजली के करंट लगने से माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, परिवार पर दुख का टूटा पहाड़
यशवंत राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी । विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत गोदी गिवाला मे छास बनाते समय बिजली का करेंट लगने से मां और बच्ची की मौत हो गई है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है जबकि गाँव में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गोदी गिवाला में आज सुबह विधा देवी (24 वर्ष) पत्नी प्रवीन सिंह रावत आज सुबह आठ बजे के करीब मशीन से छास बना रही थी कि अचानक छास बनाने वाली मशीन पर करेंट आने से महिला और उसकी 1 वर्षीय बालिका कु अदिति बुरी तरह झुलस गयी तथा मां ,बच्ची दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। यह जानकारी प्रधान पूनम देवी तथा पूर्व प्रधान युदुवीर सिंह नेगी ने देते हुये बताया कि बिधा देवी के मायके वालों को सूचित कर दिया गया है ,उनके आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, असमय ही इस तरह एकही परिवार के दो लोगों का जाने से जबकि पूरा गाँव शोक की लहर में डूबा हुआ है।