तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर सडक हादसा, एक यात्री की मौत, चार घायल
तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर सडक हादसा, एक यात्री की मौत, चार घायल
रूद्रप्रयाग। बीती रात करीब ग्यारह बजे पर तिलवाड़ा मयाली मोटरमार्ग पर पय्याताल के समीप एक आल्टो कार सड़क से अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे 5 लोग सवार थे जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर रात को ही डी0डी0आर0एफ0 व एनडीआरएफ की टीम तुंरत घटना स्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। लगभग 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें एक व्यक्ति बीरू गिरी (30) की मौत हो गई। जबकि चार अन्य दिलेर सिंह (32), राहुल, मनप्रीत 18 , बलवीर , बीरू गिरी 30 , मध्य बराडा हिमाचल घायल हो गये।
घायलों को 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए जिला चिकित्सा भेज दिया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।