जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में बहुउद्देशीय विधिक जागरुकता शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में बहुउद्देशीय विधिक जागरुकता शिविर
-यशवंत राणा
पोखरी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में बहुउद्देशीय विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गयी , प्राधिकरण के सचिव सिविल जज । न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतन सिंह गौतम ने शिविर में बाल लैंगिक अपराधों को रोकने से सम्बंधित पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी और बताया कि इन अपराधों के लिये कड़ा प्रावधान किया गया है।
साथ ही आई टी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी वहीं एडवोकेट श्रवन सती ने साइबर अपराधो से सम्बंधित जानकारी देते हुये बताया कि साइबर क्राइम एक जघन्य अपराध है ,इनको रोकने के लिये कडे कानून बनाये गये है तथा कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है वहीं एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने भी शिविर के उद्देश्यों पर बारीकी से प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें इन शिविरों में भाग लेकर कानूनों की जानकारी प्राप्त करनी चाहिये ।
शिविर में एडवोकेट देवेन्द्र राणा विनोद कुमार जीत सिंह रौथाड थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार एस आई निशा पांडे नायव तहसीलदार विजयपाल सिंह गुसाईं प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत रेखा पटवाल राणा शकुन्तला चौहान प्राची राणा पूनम रानी नेगी अनुराधा राणा शांति प्रसाद थपलियाल निशा कविता राज सहित तमाम अधयापिकाये और छात्राये मौजूद थे ।