जिला कार्यालय सभागार में राज्य व केन्द्र पोषित योजनाओं की व्यय धनराशि की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जिला कार्यालय सभागार में राज्य व केन्द्र पोषित योजनाओं की व्यय धनराशि की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत की गयी धनराशि के सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि की विभागवार जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुये अवशेष धनराशि को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शीध्र व्यय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिला योजना की विभागवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन विभागों द्वारा अभी तक जिला योजना के अन्र्तगत निर्गत की गयी धनराशि के सापेक्ष धनराशि व्यय नही की गयी है, वह 15 मार्च 2022 तक अवशेष धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्थााओं को यह भी निर्देश दिये है कि जो निर्माण कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण हो चुके है, उनको सम्बन्धित विभागों को हस्तगत करना सुनिश्चित करे। बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं लघु सिचांई के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आपदा के कारण जो स्कूल भवन, आगंबाडी केन्द्र एवं सिचांई नहरें क्षतिग्रस्त हुई है तथा उनका आंगणन प्रस्ताव उपलब्ध नही कराया गया है तो सभी अधिकारी इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये यदि किसी स्कूल भवन आगनबाडी केन्द्रों व सिचांई नहरों का मरम्मत कार्य कराया जाना है तो उस कार्य का तत्काल आंगणन प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, ताकि संबंधित कार्यो के लिये एस.डी.आर.एफ. मद के तहत धनराशि निर्गत करायी जा सके।
राज्य सैक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य प्रगति पर है उन कार्यो को गुणवत्ता के साथ तवरित गति से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ आशिष रावत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्भय सिंह, अधिशासी अभियता संजय सिहं, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, महाप्रबन्धक उद्योग विभाग एच.सी. हटवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चैधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।