चौकी प्रभारी घोलतीर छात्र छात्राओं को किया गया जागरुक,

0

चौकी प्रभारी घोलतीर छात्र छात्राओं को किया गया जागरुक, 


रूद्रप्रयाग। आज  चौकी प्रभारी घोलतीर, उपनिरीक्षक योगेश कुमार द्वारा Sacred heart school नगरासू (घोलतीर) में छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त रहने, अच्छी जीवन शैली अपनाए जाने तथा स्वस्थ दिनचर्या बनाए रखने इत्यादि से सम्बन्धित मोटिवेशनल जानकारी दी गई।

नशीले एवं मादक पदार्थ (शराब ड्रग्स आदि) से दूर रहने के बारे में बताया गया। साइबर अपराध के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, किसी भी प्रकार के साइबर अपराध हो जाने की दशा में साइबर अपराध हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल किए जाने हेतु बताया गया। डायल 112 तथा गौरा शक्ति एप के बारे में जागरुक किया गया। विद्यालय प्रबन्धन एवं प्रधानाचार्य द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page