चमोली में हादसा : बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
चमोली में हादसा : बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
डैस्क : केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली। रविवार दिन तीर्थ यात्रियों के लिये काला दिन के रूप में सामने आया है। चमोली के पास यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन गम्भीर घायल हो गये हैं। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।
बदरीनाथ हाईवे पर रविवार को देर शाम तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की जहां मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हो गये है। पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
तहसीलदार धीरज सिंह राणा ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे चमोली के समीप बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि यात्री नोएडा के रहने वाले हैं और जो वाहन खाई में गिरा है उस पर दिल्ली का नंबर दर्ज है घायल अवस्था में होने की वजह से यात्रियों से बात नहीं हो पा रही है।