चट्टान से गिरा 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
चट्टान से गिरा 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
डैस्क केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
गुप्तकाशी। कालीमठ से तीन किमी आगे गुप्तकाशी की ओर चट्टान से गिर कर एक 30 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर डीडीआरएफ की घातक टीम व पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं जिसके बाद मृतक का शव खाई से निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से सूचना मिली की कालीमठ से 3 किलोमीटर आगे गुप्तकाशी की ओर घघली पुल के पास चट्टान से एक व्यक्ति गिर गया है। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम (घातक कम्पनी) व पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। उक्त व्यक्ति का रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया। जिसकी पहचान प्रबल लाल पुत्र जंत्री लाल निवासी कालीमठ के रूप में हुई है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।