कोटद्वार – पौड़ी मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, छः घायल
कोटद्वार – पौड़ी मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, छः घायल
कोटद्वार आज सुबह लगभग 6:40 बजे डीसीआर के माध्यम से थाना लैन्सडाउन पर सूचना प्राप्त हुई कि दुगड्डा से गुमखाल आने वाला वाहन संख्या UK12-TA-1182 (बोलेरो) देवीखाल के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। आनन फानन में थाना लैंसडाउन, चौकी गुमखाल एवं चौकी दुगड्डा से पुलिस बल आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचा ओर घायलों का रेस्क्यू किया गया तथा घायलों को 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से उपचार के लिए कोटद्वार अस्पताल भेजा गया है । जानकारी करने पर वाहन चालक ने बताया गया कि उक्त वाहन में 6 व्यक्ति सवार थे वह वाहन को दिल्ली से लकेर पाबौ जा रहा था देवीखाल के निकट अचानक नींद की झपकी आ जाने से वाहन सड़क से नीचे गिर गया।