किराये के कमरे पर रूद्रप्रयाग की महिला ने थराली में की आत्महत्या
किराये के कमरे पर रूद्रप्रयाग की महिला ने थराली में की आत्महत्या
–नवीन चंदोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस
थराली। विकासखण्ड के कुलसारी गाँव में एक महिला ने फाँसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला उप चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग जनपद के भुनका गाँव (पटवारी क्षेत्र रतूडा) की रहने वाली सावत्री देवी पत्नी सलोप सिंह ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि महिला का पति सलोप सिंह ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर जेसीबी चलाने का काम करता था और यहाँ अपनी पत्नी सावत्री के साथ किराये के कमरे पर रहते थे लेकिन कल सांय को सावत्री देवी ने फाँसी लगा दी।