उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, तीन और चार को इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, तीन और चार को इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा, बारिश और बर्फ़बारी से मौसम और अधिक ठंडा जाएगा। मौसम विभाग ने राज्य में तीन और चार फरवरी को बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, मौसम विभाग ने ऐसे में फसलों को नुकसान होने की संभावना भी व्यक्त की है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो फरवरी को राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
जिसकी वजह से प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी। तीन और चार फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दो फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश और बर्फ़बारी की संभावना व्यक्त की गई है।