उत्तराखंड: गैस का रिसाव होने से काशीपुर अस्पताल में मची अफरातफरी, जेसीबी ने तोड़ दी गैस पाइपलाइन
उत्तराखंड: गैस का रिसाव होने से काशीपुर अस्पताल में मची अफरातफरी, जेसीबी ने तोड़ दी गैस पाइपलाइन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास गेल इंडिया लिमिटेड ने एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछाई है। शुक्रवार को जेसीबी ने खोदाई के दौरान एलपीजी गैस पाइपलाइन तोड़ दी। जिसके बाद गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गयाकाशीपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास जेसीबी ने खोदाई के दौरान एलपीजी गैस पाइपलाइन तोड़ दी। मौके पर गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। साथ ही गैस कंपनी को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने लीकेज को बंद किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास गेल इंडिया लिमिटेड ने एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछाई है। इन दिनों लोक निर्माण विभाग अस्पताल की चहारदीवारी के पास ही सड़क खोदाई का कार्य करवा रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 12 बजे लोनिवि की जेसीबी ने सड़क खुदाई के दौरान गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी। इससे वहां से तेज आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा। इसी दौरान अस्पताल में कोविड टीकाकरण का कार्य चल रहा था। प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाएं भी थीं। पीएचसी नारायणनगर के प्रभारी डॉ.प्रमेंद्र तिवारी ने बताया कि गैस लीकेज से किसी अनहोनी की आशंका के चलते सभी कर्मियों व अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित खुले स्थान पर जाने के लिए कहा गया।
मामले की जानकारी कंपनी के इंजीनियर नीरज झा को दी गई। सूचना पर कंपनी कर्मी मौके पर पहुंचे और लीकेज पाइपलाइन को बंद किया। डॉ.तिवारी ने बताया कि जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। उन्होंने मामले में उप जिलाधिकारी को लिखित व मौखिक सूचना देते हुए आरोपी जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए लिख दिया है।