आज पहुचेंगी भगवान मद्दमहेश्वर की डोली ऊखीमठ
आज पहुचेंगी भगवान मद्दमहेश्वर की डोली ऊखीमठ
ऊखीमठ । भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर जी आई सी के खेल मैदान में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है! त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही! त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले में बांलीबाल व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है जबकि केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को अनेक जानकारियां दी जा रही है, जबकि मेले के शुभारंभ अवसर पर कलश संस्था के कवियों द्वारा अपने कविताओं के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर गहरे व्यंग्य कसे गये! त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले में बतौर देव अतिथि शिरकत करते हुए रावल भीमाशंकर लिंग ने कहा कि मदमहेश्वर मेले के आयोजन की परम्परा युगों पूर्व की है तथा मदमहेश्वर मेला धार्मिक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परम्पराओं को अपने आंचल समेटे हुए है! मन्दिर समिति के धर्माधिकारी ओकार शुक्ला ने कहा कि भगवान मदमहेश्वर के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर लगने वाले मदमहेश्वर मेले के आयोजन से नौनिहालों को उचित मंच मिलने के साथ ही मेला आपसी सौहार्द का प्रतीक है! स्वामी भगवानन्द पुरी ने कहा कि मदमहेश्वर मेले में शिरकत करने से मन को अपार शान्ति की अनुभूति हुई है! पंचगाई हक – हकूकधारी समिति अध्यक्ष पुष्वाण ने कहा कि भविष्य में मदमहेश्वर मेले को और भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जायेगी! मेला समिति अध्यक्ष / नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जबकि मेले का संचालन तेज प्रकाश त्रिवेदी ने किया! मेले के शुभारंभ अवसर पर भारत सेवा आश्रम, सरस्वती शिशु मन्दिर, जी आई सी, राजकीय कन्या हाई स्कूल, टोनमोटेश्वरी, एवरग्रीन, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल पठाली सहित विभिन्न विद्यालयों व स्थानीय महिला मंगल दलों व कीर्तन मण्डिलयो के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही! मेले में वन विभाग , समाज कल्याण, आपदा, स्वास्थ्य, उद्यान, बाल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन, कृर्षि, प्रजापति ईश्वरीय विश्व विद्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम, ए टी इण्डिया, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां दी जा रही है! इस मौके पर मन्दिर समिति कार्यधिकारी आर सी तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, सभासद प्रदीप धर्म्वाण, सरला रावत पूजा देवी, प्रधान पुजारी बांगेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, शिव लिंग, मेला सचिव प्रकाश रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, वेदपाठी, विश्व मोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, विनोद रावत, कैलाश पुष्वाण, सन्दीप पुष्वाण, राजकुमार तिवारी, चन्द्र मोहन उखियाल, दिनेश तिवारी, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट्, कुब्जा धर्म्वाण, विजय प्रसाद मैठाणी, विजेन्द्र नेगी, जगदीश लाल, अनसोया प्रसाद भटट्, कर्मवीर कुवर, गजपाल रावत, पवन राणा, प्रमिला देवी, रेखा देवी, इन्दु रावत, नवदीप नेगी ओम प्रकाश मौर्य, सुलभ जैन, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी, थानाध्यक्ष राजीव चौहान सहित मेला समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि , विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, नौनिहाल व ग्रामीण मौजूद थे!