अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को किया गया,गिरफ्तार।
अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को किया गया,गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत बनने वाली कच्ची शराब, अवैध शराब की तस्करी, बिक्रय इत्यादि पर रोक लगाये जाने हेतु समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग, सूचना मिलने पर दबिश इत्यादि की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है।
इसी प्रकार से दिनांक 05.12.2021 की अपरान्ह में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को वाहन संख्या यूके 07 टीए मैक्स 5636 (मैक्स) में 02 पेटी (24 बोतल) अवैध शराब सोलमेट व्हिस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है।
पकड़े गये व्यक्ति का विवरण
अजीत भारती पुत्र रमेश भारती, निवासी ग्राम भुनाल गांव, पो0 बक्सीर, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग।
पुलिस टीम का विवरण
1 आरक्षी 172 ना0पु0 पंकज आर्य
2 आरक्षी 73 ना0पु0 पंकज राणा
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की जनपद रुद्रप्रयाग की सम्भ्रान्त जनता से अपील है कि, किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त न रहें, तथा इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दें, ताकि पुलिस के स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके।