अनुसूया मेले के दौरान मंडल गोपेश्वर में एक दर्जन दुकानों का खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण,कालातीत खाद्य सामग्री करवाई गई नष्ट
अनुसूया मेले के दौरान मंडल गोपेश्वर में एक दर्जन दुकानों का खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण,कालातीत खाद्य सामग्री करवाई गई नष्ट
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
चमोली उपभोक्ताओं की सुरक्षा के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनुसूया मेले के दौरान मंडल बाजार में एक दर्जन से अधिक दुकानों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। जांच टीम को दो खाद्य प्रतिष्ठानों में कालातीत सामग्री मिलने पर उसे नष्ट करवाते हुए दोनों विक्रेताओं को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी किए गए।
इस दौरान खाद्य व्यवसायियों को खाद्य पदार्थो को ढक कर रखने, सही भण्डार करने एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खॉ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में नियमित खाद्य पदार्थो की जांच की जा रही है, ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकी जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले लिए गए दो खाद्य सैंपल जांच में फेल पाए जाने पर उनके खिलाफ अपर जिलाधिकारी कोर्ट में वाद दायर कर लिया गया है। साथ ही एक पुराने वाद में हेलंग के व्यापारी पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।