अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज गणेश नगर में सुरेश कुमार दराल सैनानी 15वीं वाहिनी के निर्देशन में जिला रुद्रप्रयाग मे फिमैक्स कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम को आयोजित किया गया।
अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज गणेश नगर में सुरेश कुमार दराल सैनानी 15वीं वाहिनी के निर्देशन में जिला रुद्रप्रयाग मे फिमैक्स कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम को आयोजित किया गया।
जिला प्रशासन के सहयोग से 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर उत्तराखंड की टीम द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज गणेश नगर में सुरेश कुमार दराल सैनानी 15वीं वाहिनी के निर्देशन में जिला रुद्रप्रयाग मे फिमैक्स कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कर्मवीर सिंह भंडारी, सहायक सैनानी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं व अभिभावकों को जिले की संवेदनशीलता के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आपदा आने की स्थिति में आपदा से निपटने, बचाव व राहत के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। टीम कमांडर इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह व हवलदार जीडी सोहन सिंह, सिपाही जीडी भगत लाल, सिपाही जीडी मनीष रमोला, सिपाही जीडी दीपक ने भी विभिन्न बचाव और राहत के तरीकों के बारे में जानकारी दी। जिसमें मुख्य रूप से रोप रेस्क्यू, सीपीआर, एफबीओ, ब्लड कंट्रोल, अर्थ क्विक व फ्लड के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी/प्रशिक्षण कार्यक्रम नोडल अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बीते 20 अगस्त से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय इंटर काॅलेज कोट बांगर, सौंराखाल, घंघासू बांगर, मनसूना, ल्वारा सहित मैक्स मेघा कंपनी खांकरा, पुलिस लाइन रतूड़ा, ग्राम धारतोंदला, नागजगई, झालीमठ, कविल्ठा, विकास खंड ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि व नगर पालिका रुद्रप्रयाग में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि 08 सितंबर, 2022 तक उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं।