अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की मांग को लेकर पोखरी में प्रदर्शन

0


अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की मांग को लेकर पोखरी में प्रदर्शन


राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी। विकास खण्ड  मुख्यालय मे अंकित भण्डारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी के नेतृत्व में विनायक धार तिराहे से बस स्टेड तक जुलुस निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की औ सरकार से मांग की  अंकिता भण्डारी के  हत्यारों को फांसी देने की मांग की तथा पीड़ित परिवार को तुरन्त न्याय देने की मांग की है। 

इस अवसर पर सन्तोष चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गयी है , कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है ,तथा अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। 

जुलूस प्रर्दशन में ब्लाक प्रमुख तथा राज्य महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीती भण्डारी , महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष गुड्डी देवी मयंक नेगी , अतुल वर्तवाल कुंवर सिंह चौधरी राकेश चौधरी मधुसूदन चौधरी महिधर पंत दिगम्बर वर्तवाल मुकेश नेगी फतेराम सती अनिल नेगी प्रवेश भण्डारी संतू नेगी हर्षवर्धन सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share