हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग में सलना में यातायात का समतलीकरण का कार्य पीएमसीएच वाई के द्वारा शुरू किया गया
हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग में सलना में यातायात का समतलीकरण का कार्य पीएमसीएच वाई के द्वारा शुरू किया गया
पोखरी । विकास खण्ड के तहत पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग के तहत चांदनी खाल और हापला के बीच सलना मे सुरक्षित यातायात हेतू धसी हुई सड़क के समतलीकरण का कार्य पीएमजीएसवाई द्धारा शुरू कर दिया गया है , विदित है ,कि पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग ,पोखरी से लेकर चांदनी खाल के नारी गदेरे तक लोक निर्माण विभाग पोखरी के अधीन है !
तथा चांदनी खाल से लेकर गोपेश्वर तक पीएमजीएसवाई पोखरी डिवीजन के अधीन है , लेकिन वर्तमान में निगोमती नदी के कटान के कारण चांदनी खाल और हापला के बीच सलना में 50 मीटर सड़क कहीं मीटर नीचे धस गयी है , जिस कारण सवारी वाहनों सहित अन्य वाहनों के आवाजाही में यहां पर भारी परेशानिया पैदा हो रही है ,कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ,हर रोज वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर यहां पर आवाजाही करने को मजबूर हैं ,जबकि विगत तीन चार वर्ष पहले यहां पर एडीबी आपदा द्धारा 7 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षात्मक कार्य किये गये है ,जिसमें जालीदार और सीमेंट के पक्के चेकडेमो के साथ पानी निकासी के लिये पक्की नालियां भी बनाई गयी , लेकिन कार्य की घटिया गुणवत्ता के कारण ये सभी निर्माण कार्य निगोमती नदी के कटान के कारण नीचे धस गये है ,और नदी किनारे तक पहुंच गये है !
वर्षांत तक निर्माण कार्य का यह सारा मलवा निगोमती नदी में समा जायेगा तथा यहां पर जहां यातायात पूर्ण रुप से अवरुद्ध हो जायेगा ,वहीं नदी में झील बनने की सम्भावना भी पैदा हो जायेगी , वर्तमान में यातायात को सुचारु और सुरक्षित रुप से जारी रखने के लिये पीएमजीएसवाई पोखरी द्धारा अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली और सहायक अभियंता सतपाल सिंह के निर्देशन में यहां पर मिट्टी और चारे भरकर सड़क मार्ग का समतलीकरण कर दिया गया है , अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली का कहना है ,कि यह फिलहाल की ब्यवस्था है ,बजट आने पर सलना में सड़क मार्ग पर पक्के सुरक्षात्मक कार्य किये जायेंगे ।