सरस्वती विद्या मंदिर थराली में आज मनाया गया A.B.V.P. का 73 वां स्थापना दिवस
सरस्वती विद्या मंदिर थराली में आज मनाया गया A.B.V.P. का 73 वां स्थापना दिवस
नवीन चंदोला
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तलवाड़ी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा A.B.V.P. के स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर थराली में विचार गोष्ठी,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता, 9 जुलाई स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राकेश जोशी (पूर्व प्रमुख थराली) तथा अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई, उसके पश्चात छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया तथा अंत में मिष्ठान वितरण किया गया,
विभाग सह संयोजक योगेश देवराड़ी ने बताया आज A.B.V.P. का 73 वां स्थापना दिवस मनाया गया, 9 जुलाई 1949 को बलराज मधोक जी द्वारा R.S.S. के student wing A.B.V.P. की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश जोशी(पूर्व कार्यकर्ता abvp), गंगा सिंह बिष्ट, वक्ता योगेश देवराड़ी (सह विभाग संयोजक), संतोष सती, जिला संयोजक कृष्णा सिंह, नगर मंत्री नीरज, पवन देवराड़ी, संदीप, राजा तथा अध्यापक कमल , कैलाश, कलम पाण्डे, समस्त छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।