विधायक भरत सिह चौधरी ने किया रुद्रप्रयाग में 15 से 18 उम्र के बच्चों के टीकाकरण का शुभारम्भ
विधायक भरत सिह चौधरी ने किया रुद्रप्रयाग में 15 से 18 उम्र के बच्चों के टीकाकरण का शुभारम्भ
जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कालेज में आज से 15 से 18 आयु के छात्र-छात्राओं को लगने वाले निशुल्क टीकाकरण का शुभारम्भ विधायक भरत सिह चौधरी ने किया।
टीकाकरण के शुभारम्भ करते हुए विधायक चौधरी ने सभी छात्र.छात्राओं को कहा कि वैक्सीन आप हम सभी की सुरक्षा के लिए अनिवार्य हैएकेंद्र व राज्य सरकार ने कोविड़.19 जैसी महामारी पर काबू पाने के लिए देश के विशेषज्ञ डाक्टरोएवैज्ञानिको के साथ मिलकर देश मे ही निर्मित की हैएयह हमारे लिए गर्व की बात है।उन्होंने सभी 15 से 18 साल के बच्चो को सन्देश दिया कि निर्भीक होकर टीकाकरण करवाये।
राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग मे सोमवार 3जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया, विधायक भरत सिह चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी बीके शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी यसवंत सिह चौधरी, जिला शिक्षाधिकारी एल एस दानू, प्रधानाचार्य बीएस नेगी एवं स्वास्थ्य टीकाकरण टीम ने वैक्सीन बॉक्स खोलकर शुभारम्भ किया। रुद्रप्रयाग इंटर कालेज मे शाम 3 बजे तक 150 छात्र.छात्राओं का टीकाकरण करवाया।धर राजकीय इण्टर कालेज कोठगी मे भी प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पँवार, नोडल अधिकारी मनमोहन रौथाण, प्रवक्ता नीरज पुरोहित आदि की देखरेख मे 130 छात्र.छात्राओं का तीकजर्ण करवाया गया।
वही सीएमओ रुद्रप्रयाग बीके शुक्ला ने बताया कि आज जिले के अलग.अलग स्कूलो मे पहले दिन 3588 छात्र.छात्राओं को टीका लगाया गया है, और धीरे.धीरे सभी स्कूलो मे यह अभियान तेजी से चलाया जायेगा।’इस अवसर पर दिनेश प्रसाद कोठारी प्रवक्ता भूगोल, शशि प्रसाद पुरोहित प्रवक्ता संस्कृत, भगत सिह नेगी, प्रवक्ता नागेन्द्र नेगी अग्रेजी, कमलेश कुमार, जीसी उनियाल, सुरेश कुमार, पदमेंद्र मल्ल, वीएस असवाल, राकेश गोस्वामी, पूरनलाल, लक्ष्मण नेगी, शशिकला आदि मौजूद