रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाने पर रोक: ड्राइवर-कंडक्टर ईयर फोन लगाकर गाने सुनते मिले तो होगी सख्त कार्रवाई
रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाने पर रोक: ड्राइवर-कंडक्टर ईयर फोन लगाकर गाने सुनते मिले तो होगी सख्त कार्रवाई
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम लगा होने की वजह से यात्रियों को बस से उतरते समय बस रुकवाने के लिए काफी परेशानी होती है। ड्राईवर और कंडक्टर को यात्रियों का अनुरोध सुनाई ही नहीं देता। ड्राइवर-कंडक्टरों का ध्यान भी यात्रियों को बैठाने पर कम रहता है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम पर सख्त रोक लगा दी है। इस संबंध में निगम मुख्यालय ने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों, मंडल प्रबंधकों को पत्र भेजा है। किसी भी बस में म्यूजिक सिस्टम लगा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन निगम की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम लगा होने की वजह से यात्रियों को बस से उतरते समय बस रुकवाने के लिए काफी परेशानी होती है। ड्राइवर और कंडक्टर को यात्रियों का अनुरोध सुनाई ही नहीं देता। यात्रा के दौरान यात्री को मोबाइल के इस्तेमाल में भी परेशानी पेश आती है। निगम ने यह भी माना है कि म्यूजिक सिस्टम लगा होने से ड्राइवर-कंडक्टरों का ध्यान यात्रियों को बैठाने पर कम रहता है। कई ड्राइवर और कंडक्टर ईयर फोन लगाकर भी म्यूजिक सुनते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। इन सभी पहलुओं को देखते हुए म्यूजिक सिस्टम या ईयर फोन से म्यूजिक सुनने पर सख्त रोक लगाई गई है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने कहा कि 27 दिसंबर 2016 और इसके बाद से वैसे कई बार पत्र भेजकर म्यूजिक सिस्टम पर रोक की जानकारी दी गई है, लेकिन आधिकारिक स्तर पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह डिपो निरीक्षण, रोड पर चेकिंग के दौरान इसका सख्त संज्ञान लें। अपने डिपो के सभी उप अधिकारियों जैसे फोरमैन, स्टेशन प्रभारियों और समयपाल को भी ड्राइवर-कंडक्टरों को इस संबंध में निर्देश देने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस दिशा में तत्काल सख्त रोक लगाई जाए।