रुद्रनाथ मंदिर में हुई तोड़फोड़ के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों ने DM चमोली को सौंपा ज्ञापन
रुद्रनाथ मंदिर में हुई तोड़फोड़ के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों ने DM चमोली को सौंपा ज्ञापन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली / नवीन चंदोला
कुछ दिन पहले चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मन्दिर में हुई तोड़ फोड़ की घटना व अभी तक आरोपियों का पता न लगाये जाने को लेकर आज क्षेत्रीय जनता द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया गया।और क्षेत्रीय जनता द्वारा मांग की गई है कि यथाशीघ्र आरोपियों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।व जो उपद्रवियों द्वारा मन्दिर में नुकसान पहुंचाया गया हैं।उसे भी यथाशीघ्र निर्माण करवाया जाए।व वन विभाग द्वारा जो नियम कायदे मन्दिर में निर्माण कार्य या कोई अन्य व्यवस्था को लेकर समय- समय पर रोके जाने को लेकर निर्माण कार्य मे रुकावट की जाती है।इसमें भी संसोधन कर रुद्रनाथ मन्दिर परिषर में अन्य व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ बनाया जाए।जिलाधिकारी (चमोली )के साथ संयुक्त बैठक कर सभी विषयों पर चर्चा की गई और सकारात्मक चर्चा की गई।व जिलाधिकारी द्वारा सभी मांगों को अमल में लाने का आश्वासन दिया गया।व आरोपियों की तलाश कर यथाशीघ्र आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया गया।