भालू का आतंक, गौशाला को फाड़कर 4 मवेशियों को उतार चुका मौत के घाट
भालू का आतंक, गौशाला को फाड़कर 4 मवेशियों को उतार चुका मौत के घाट
शोभा नेगी/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली। इन दिनों जनपद चमोली के मंडल घाटी के समीपवर्ती गांव बणद्वारा में भालू लगातार मवेशियों पर हमला किये जाने से यहाँ दहशत का महौल बना हुआ है । सूचना है कि अब तक भालू द्वारा 4.गायों को मारा जा चुका है। ऐसे में ग्रामीण खौफ के साये में जी रहे हैं।
आपको बताते चले कि बणद्वारा गाँव में भालू द्वारा जय लाल, ज्वालंबर नेगी, महेशी देवी की गायों को गौशालाओं को फाड़ कर मार चुका है। ग्राम वासियों का कहना है कि जिला प्रशासन से शिकायत किए जाने पर भी प्रशासन द्वारा गांव वालों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है। ग्राम प्रधान सरोजनी देवी का कहना है कि यदि वन विभाग और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीणों द्वारा वन विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
लगातार भालू द्वारा जहाँ मवेशियों पर हमला किया जा रहा है वही अब ग्रामीणों को यह भय सता रहा है कि कहीं किसी बच्चे या महिलाओं पर भालू हमला न कर दे। ऐसे में वन विभाग को शीघ्र ही खूंखार भालू से ग्रामीणों को निजात दिये जाने की आवश्यकता है।