ब्रेकिंग न्यूज़ : रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेसीबी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेक्टर रेफर
ब्रेकिंग न्यूज़ : रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेसीबी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेक्टर रेफर
-भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। जनपद के चंद्रपुरी गबनी गांव के पास रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जेसीबी नए बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं दोनों घायलों को अगस्तमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि जेसीबी चालक मौके से फरार है।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर गबनी गांव के पास एक जेसीबी चालक ने बाइक सवार अभिषेक पुत्र सुखबीर निवासी गबनी गाँव व अमित पुत्र गजेन्द्र लाल निवासी चन्द्रापुरी को टक्कर मारकर फरार हो गया। जबकि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां से अमित की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यहां पर ऑल वेदर सड़क पर कार्य कर रही आरजीबी कंपनी द्वारा आड़े तिरछे में बड़े वाहन खड़े किए रहते हैं जिस कारण अक्सर दुर्घटनाओं का भय बना रहता है।