ब्रेकिंग न्यूज़ : दुखद खबर, पोखरी में पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत, एक घायल
ब्रेकिंग न्यूज़ : दुखद खबर, पोखरी में पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत, एक घायल
राजेश्वरी राणा (राजमति)/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी । चमोली जनपद के पोखरी से एक दुखद खबर आ रही है जहाँ रोजगार गारंटी के लिए पत्थर निकाल रही महिला चट्टान टूटने से उसकी चपेट में आ गई जिससे महिला की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड के तहत ग्राम सभा मलया बीमा में रोजगार गारंटी में काम करते समय पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है जबकि दूसरी महिला बुरी तरह से घायल हो गयी है , प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मलया बीणा में आज महिलाये जब रोजगार गारंटी में काम कर रही थी इस दौरान पत्थर गिरने और उसकी चपेट में आने से रोशनी देवी उम्ररर 30 वर्ष पत्नी कपिल वर्तवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी महिला सुनीता देवी उम्र 44 वर्ष बुरी तरह घायल हो गयी है घायल महिला सुनीता देवी को ग्रामीण तुरंत 108 की मदद से ईलाज के लिये सीएचसी पोखरी ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है ।
प्रधान रश्मी देवी वर्तवाल और ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी जिसके तुरंत बाद नायव तहसीलदार हिम्मत सिंह रौतेला और राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच गये है नायव तहसीलदार हिम्मत सिंह रौतेला और राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार ने जानकारी देते हुये कहा कि मृतका रोशनी देवी के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा जा रहा है वहीं घायल महिला का सी एच सी पोखरी में ईलाज कर रहे डाक्टर सीएचसी अधीक्षक डा मोहम्मद आशिफ और डाक्टर सलमान खान से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि महिला की हालत ठीक है पर पैर की हड्डी में फ्रैक्चर है जिस कारण घायल महिला सुनीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर के लिये रिफर किया जा रहा है ।।मृतका रोशनी देवी अपने पीछे 6 वर्षीय बालिका कु परी और 2 वर्षीय पुत्र रुद्र को छोड़ गयी है ।फोटो रोशनी देवी की और घटना स्थल की ।