ब्रेकिंग न्यूज़ चमोली : जेसीबी हादसे में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ चमोली : जेसीबी हादसे में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। चमोली जिले से एक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां जेसीबी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक आज साढे 11बजे लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर की विरह-गोना-मोटर मार्ग पर एक जेसीबी दुघटनाग्रस्त हो गई थी जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे, सभी सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, मृतकों में आनन्द सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, ग्राम सगर, उम्र 40 वर्ष। जेठूवा लाल पुत्र श्री अशाडू लाल, ग्राम गाडी, उम्र 58 वर्ष, जेठूली देवी पत्नी स्व0 आनन्द सिंह, ग्राम सैजी, उम्र 45 वर्ष
उक्त तीनों मृतक व्यक्तियों की के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।