बच्छणस्यूं क्षेत्र की विवाहिता एक सप्ताह से लापता, पति ने राजस्व पुलिस में दर्ज की गुमशुदगी

0

 बच्छणस्यूं क्षेत्र की विवाहिता एक सप्ताह से लापता, पति ने राजस्व पुलिस में दर्ज की गुमशुदगी




रुद्रप्रयाग। बच्चणस्यूं क्षेत्र के नवासू (पतनोली) गाँव की एक विवाहिता पिछले एक सप्ताह लापता चल रही है। महिला के पति ने रुद्रप्रयाग तहसील में पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर दी है। 


तहरीर में महिला के पति अरविंद शाह ने बताया कि उसकी शादी नौ वर्ष पूर्व ज्योति देवी पुत्री रमेश चंद्र ग्राम उत्तरासू पोस्ट कुलासू जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई थी। विगत चार जनवरी को दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी टेलर की दुकान में कपड़े लेने की बात कहकर खेड़ाखाल के लिए निकली थी। तब से वह घर नहीं लौटी है। घर में रखे जेवर और नगदी भी गायब है। 


उन्होंने बताया कि उसका और उसकी पत्नी के बीच कोई मनमुटाव नहीं था। उनका गृहस्थ जीवन अच्छे से चल रहा था। पत्नी मायके में चार माह तक रही थी और ससुराल आने के दस दिन बाद लापता हो गई। 


उन्होंने राजस्व पुलिस से पत्नी की ढूढ़-खोज की मांग की है। साथ ही आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि उन्हें कहीं भी उनकी पत्नी का कोई सुराग मिलता है तो सूचित करें। इसकी जानकारी मोबाइल नंबर 8477980212 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page